मेट्रोमेनियल साइट पर जब तेजतर्रार लेडी सिंघम डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर के साथ धोखाधड़ी से कोई शादी कर सकता है तो जीवनसाथी तलाश कर रही आम महिलाओ का क्या होगा। पुलिस ने पीड़िता लेडी सिंघम के पति को गिरफ्तार किया।
(प्रदीप महाजन/आईएनएस मीडिया) एक ऑनलाइन मेट्रोमेनियल साइट पर अपना जीवन साथी ढूढ़ने निकली यूपी के शामली में तैनात डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर लेडी सिंघम के साथ पति ने ही धोखाधड़ी कर ली। पति रोहितराज ने खुद को IRS अफसर बताया जो कि नहीं वो धोखेबाज निकला। DSP को शादी के दो साल बाद चला कि वह कोई अफसर नहीं है। उसने उससे तलाक ले लिया तो नकली IRS बने पति ने DSP श्रेष्ठा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। कौशांबी थाने में उन्होंने पति के खिलाफ तहरीर दी। आठ फरवरी को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और श्रेष्ठा ठाकुर के तलाकशुदा पति रोहित राज को गिरफ्तार कर लिया। FIR में श्रेष्ठा ठाकुर ने पति रोहित राज सिंह समेत ससुर वकील शरण सिंह और रोहित के भाई संजीत सिंह को नामजद किया है। आरोप है कि रोहित राज ने फर्जी हस्ताक्षर करके डीएसपी के बैंक खाते से 15 लाख रुपये रकम भी निकाल ली। आज जीवनसाथी की खोज में कई परिवार इस तरह के धोखेधड़ी के शिकार हो रहे है सरकार को इनपर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस योजना बनानी चाहिए।
|