दिल्ली के उपराजयपाल ने तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दी, उसपर 10 करोड़ वसूलने का आरोप लगा।
(प्रदीप महाजन /विनय शर्मा) तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये वसूली के आरोप लगने पर दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने तिहाड़ जेल के पूर्व अधीक्षक के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दी है। गौरतलब है कि सीबीआई टीम तिहाड़ के जेल नंबर चार के पूर्व अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 17A के तहत जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से सुविधा के नाम पर जांच के लिए 10 करोड़ रुपये वसूलने के मामले की जांच करेगी। इस जांच के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अनुमति दे दी है। ठग सुकेश चंद्रशेखर ने यह दावा किया था कि वर्ष 2018 से 2021 के बीच अधिकारियों ने उसे अपनी भागीदारी से 10 करोड़ रुपये सरेंडर करने के लिए धमकाया था और सुकेश को आरामदायक सुविधा के नाम पर ली गई यह धनराशि तिहाड़, मंडोली और रोहिणी समेत अन्य जेलों के लिए ली गई थी। अब इस प्रकरण में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने अनुमति दे दी है।
|