लॉक डाउन कभी तो खुलेगा,शराब की दुकानें कभी तो खुलेगी लेकिन लेकिन मेरे देश के ये वीर सपूत ना होंगे...वो तो फर्ज निभाकर चले गए।
(आईएनएस मीडिया)जम्मू कश्मीर हंदवाड़ा में सेना को सूचना मिली कि आतंकियों ने एक घर के लोगों को बंधक बनाया हुआ है उन बंधकों को बचाने सेना की टीम गई थी। बंधकों को सुरक्षाबलों ने छुड़वा लिया। इस मुठभेड़ में सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें से एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था। देश मे चर्चा हो रही है लोकडौन में क्या खुलेगा क्या नही,शराब की दुकानें खुलेगी तो क्या होगा,परन्तु माँ के सपूत तो अपना फर्ज निभाकर चले गए।
|