ग्रेटर नोएडा। देर शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक किरण एस को जैसे ही परी चौक पर जाम लगने की सूचना मिली तो वे स्वयं ही ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त कराने निकल पड़े। करीब 20 मिनट तक वे यहां खड़े रहे। एसएसपी को खड़ा देख तुरंत पुलिस और ट्रैफिक वाले पहुंचे तथा ट्रैफिक को आगे बढ़वाने लगे।
एसएसपी
ने पूछा कि यहां किस वजह से प्रतिदिन जाम लगता है। उसे दूर क्यों नहीं
किया जा रहा है। पुलिसकर्मी बगले झांकने लगे। उल्लेखनीय है कि परी चौक पर
उल्टे-सीधे तरीके से वाहन खड़े होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती
है।
|
|
|
|