नोएडा। सेक्टर-24 स्थित फुटवेयर डिजायन एण्ड डेवलपमेंट इंस्टीच्यूट (एफडीडीआई) के छात्र धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। कॉलेज मैनेजमेंट पर दबाव बना रहे हैं। कॉमर्स मिनिस्टर निर्मला सीता रमण से भी मुलाकात कर चुके हैं। गौतमबुद्घ नगर डीएम एनपी सिंह से भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। जिसके चलते छात्र अब यह नहीं सोच पा रहे हैं कि आगे क्या करें।
कॉलेज प्रबंधन ने छात्रों का प्रदर्शन
देखते हुए छुट्टी घोषित कर दी है। इस संबंध में एफडीडीआई के एजीएम संदीप
भाटिया से संपर्क साधा गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं हो सके। छात्रों का
कहना है कि पढ़ाई के साथ-साथ उनका समय और पैसा दोनों बबार्द हो रहा है।
उनका भविष्य अंधकार में है जिसको लेकर वे चिंतित हैं।
|