ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क स्थित जीएनआइओटी कॉलेज में बीते दिन नव आगंतुक छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बिजेंद्र भाटी और हाइकोर्ट के अधिवक्ता डा. सूरत सिंह ने किया। कार्यक्रम में नव आगंतुक छात्रों को सत्र के बारे में विस्तार से बताया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए बिजेंद्र भाटी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है, इसलिए छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करने की जरूरत है। शिक्षा के बिना ज्ञान की प्राप्ति नहीं हो सकती। डा. सूरत सिंह ने कहा कि मौजूदा समय में वहीं व्यक्ति कामयाब हो सकता, जो शिक्षित होगा। अशिक्षित लोगों के लिए जीवन जीना अब मुश्किल है और आज का दौर यहीं कहता है कि बिना शिक्षा के जीवन निरर्थक है।
|