नोएडा। सेक्टर 48 में आरडब्ल्यूए द्वारा गेट बंद किए जाने पर सेक्टरवासियों ने हंगामा किया। लोगों की मांग थी कि सेक्टर के गेट से कमर्सियल बेल्ट जाने का रास्ता है, जहां दवाएं, खान-पान व जरूरत की अन्य वस्तुएं लेने के लिए लोगों के लिए सीधा रास्ता है। कई स्कूल के बच्चे भी इधर से आते जाते हैं। सेक्टर के लोगों का कहना है कि पिछले छह सात साल से यह गेट लगा है, लेकिन अब तक कभी बंद नहीं किया गया था। यह लोगों की सुविधा के लिए खुला रहता था। अब आरडब्ल्यूए ने इसे बंद कर दिया है। आरडब्ल्यूए का तर्क है कि गेट खुला रहने से सेक्टर में चोरियां ज्यादा हो रही हैं। वहीं लोगों का कहना है कि यह तर्क सही नहीं है। गेट बंद होने से लोगों को काफी घूम कर जाना पड़ता है। अगर किसी की आपात स्थिति में तबियत खराब हो जाए तो इधर से अस्पताल पहुंचने में आसानी होती है।
|