नोएडा। इंस्टीट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट स्टडीज (आईएमएस) में बीसीए और एमसीए अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सेक्टर 62 स्थित संस्थान परिसर में आईएमएस स्कूल ऑफ आईटी के अंतिम वर्ष के छात्रों ने अपनी मधुर गीतों से सबका मन मोहा। कार्यक्रम में संस्थान ने सीनियर्स के लिए रैंप वॉक, नृत्य एवं संगीत जैसी प्रतियोगित का भी आयोजन हुआ, जिसमें मिस्टर और मिस फेयरवेल का भी चुनाव किया गया।
संस्थान द्वारा आयोजित इस फेयरवेल पार्टी
में बीसीए की छात्रा आकाक्षां ने परदेसियों से ना अखिंया मिलाना, परदेशियों
को है एक दिन जाना........ जैसी गीत गाकर सीनियर्स की भावपूर्ण विदाई दी।
वहीं कार्यक्रम में अमन, आकाक्षां, अतुल और संध्या ने ग्रुप डांस पेश कर
सबका मन मोहा। इस कार्यक्रम में अंशुल, मेघा और इति ने भी फिल्मी गीत पर
ठुमके लगाए। इस कार्यक्रम के अंत में मिस्टर और मिस फेयरवेल का चुनाव
किया गया, जिसके लिए सभी प्रतिभागियों को रैंप वॉक, टैलेंट राउंड और
प्रश्नों का उत्तर देना था। पहले राउंड में सभी प्रतिभागियों ने रैंप वॉक
किया, वहीं दूसरे राउंड में प्रतिभागियों को अपनी विशेषता और प्रतिभा से
अवगत कराया। आईएमएस द्वारा आयोजित इस फेयरवेल पार्टी में संस्थान के
कार्यकारी निदेशक डॉ.कमलजीत सिंह, आईटी विभागाध्यक्ष डॉ.मंजू गुप्ता के साथ
सभी स्टॉफ, फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ.मंजू
गुप्ता के सफल नेतृत्व में किया गया।
|