नोएडा। प्रदेश की सपा सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर द्वारा सेक्टर-8 में एक जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें सपा सरकार द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राकेश यादव ने की।
इस अवसर पर बोलते हुए महानगर अध्यक्ष राकेश
यादव ने कहा कि सपा सरकार में अपने कार्यकाल के तीन वर्ष में ही घोषणा
पत्र में किये गये सारे वादे पूरे की लिए है। जो कि सपा सरकार की बहुत बड़ी
उपलब्धि है। हमारी सरकार ने चुनाव के समय जनता से जो वादा किया था उसको
पूरा कर दिया। उत्तर प्रदेश में नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क चिकित्सा,
किसानों की सिचाई के लिए नि:शुल्क पानी, नोएडा में मैट्रो लाना एवं
विस्तारीकरण, बाल चिकित्सालय एवं अनुशंधान की स्थापना सहित तमाम कार्य किये
गये है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री बधाई के पात्र है। इस मौके पर
उदय सिंह, इंद्र बहादुर, देवेंद्र अवाना, सुभाष भाटी, संजय गोयल, वीरपाल
अवाना, सुमित्रा ठाकुर, शालिनी खारी, डा. सीमा, बबलू चैहान, डा. आश्रय
गुप्ता, सुनील भाटी, विपिन अग्रवाल, मुकेश यादव, अमर शर्मा, राकेश पहलवान,
श्रीचंद यादव, श्रवण गुप्ता, मौ. नदीम, मनोज कुमार, प्यारे लाल यादव,
हुरंडे प्रधान, इंद्रजीत सिंह, अंकुश शर्मा, दीपक चावला, तनवीर आलम सहित
सैकड़ों सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं समाजवादी मजदूर सभा
के प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह अवाना ने समाजवादी पार्टी की सरकार के
तीन वर्ष पूरे होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है। मुख्यमंत्री और प्रदेश
अध्यक्ष अखिलेश यादव को प्रेषित पत्र में श्री अवाना ने कहा कि पार्टी की
ओर से सरकार की कल्याणकारी नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार का
निर्देश मिला है। उस पर अमल किया जा रहा है।
मौजूदा समय में कार्यकर्ता यह नहीं समझ पा रहे हैं कि इसका प्रचार-प्रसार कैसे और किन माध्यमों से किया जाए।
|