दादरी। नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा चलाए जा रहे क्लीन सिटी ग्रीन सिटी अभियान के तहत रविवार को जय हो सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने गांधीगिरी दिखाते हुए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जहां संगठन के कार्यकर्ताओं ने पहले श्रमदान कर रोड पर झाडू लगाने का काम किया। उसके बाद रोड पर कूडा कचरा डालने वाले व्यापारियों एवं ठेली पटरी वालों को फूल मालाएं पहनाकर कूडा कूडेदान में डालने की अपील करी। जिसके बाद व्यापारियों ने संगठन की मुहीम से प्रभावित होकर अपने आस पास साफ सफाई रखने का आश्वासन दिया।
जय हो सामाजिक संगठन के अध्यक्ष योगेश नागर
ने बताया कि नगर पालिका परिषद दादरी द्वारा पिछले कुछ समय से शहर में
ग्रीन सिटी ग्रीन सिटी अभियान चलाया जा रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए जय
हो सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने रेलवे रोड स्थित सब्जी मंडी पहुंचकर
पहले श्रमदान करते हुए सडक की सफाई करी। उसके बाद रोड पर कूडा डालने वाले
व्यापारियों एवं ठेली पटरी वाले वैंडर्स को फूल मालाएं पहनाते हुए साफ सफाई
रखने की विनम्र अपील करी। वहीं लोगों को पर्चें बांटकर अपने आस पास
साफ सफाई रखने व कूडा कूडेदान में डालने के लिए जागरूक किया। इस दौरान
व्यापारियों ने बडी संख्या में संगठन की इस मुहीम से प्रभावित होकर उन्हें
सहयोग देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर कार्यक्रम में याकूब मलिक, विकास
भाटी, परमानंद कौशिक, नरेश पीलवान, पवन कटारिया, अमित घंघौला, प्रमोद
शर्मा, जाकिर, नगेंद्र सिंह, मनीष बैसोया आदि लोग मौजूद थे।
|